राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे- नीतीश कुमार

nitish_kumar बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी और आरएसएस के लोग कहते रहे हैं कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है. भगवान राम के प्रति बीजेपी के नेताओं को श्रद्धा नहीं है, बल्कि राम के नाम पर बीजेपी लोगों की भावना का इस्तेमाल करना चाहती है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी से जुड़े लोग भगवान राम का नाम ऐसे लेते हैं, जैसे राम बीजेपी के सदस्य हों.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर निर्माण पर दिए गए बयान को लेकर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि न्यायालय के फैसले और दोनों पक्षों की सहमति से ही राम मंदिर बन सकेगा. दरअसल, बीजेपी इस मुद्दे को जिन्दा रखना चाहती है. भागवत ने कोलकाता में बुधवार को एक कार्यक्रम में उम्मीद जताई थी कि राम मंदिर निर्माण उनके जीवनकाल में हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button