रायगढ़, छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर को ग्रीन से रेड जोन घोषित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके साथ ही शहर में सख्ती बढ़ा दी गयी है। कल देर शाम 75 दुपहिया और चारपहिया गाडियों की जब्ती की गई है। वहीं बिना मास्क के इवनिंग वॉक करते पाये गये 40 लोगों पर कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में ढील के दौरान प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीमें पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों के दुकानों, हाट बाजार को चेक करेंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले और वे दुकानदार, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे हैं, उनकी दुकानों को सील करने के साथ जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।
शहर में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कम्पलीट लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।