रायबरेली:हिस्ट्रीशीटर सट्टेबाज गिरफ्तार

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहर इलाके में क्रिकेट मैच में हार जीत की बाजी लगाने वाले वांछित हिस्ट्रीशीटर सट्टेबाज को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर इलाके के सैयद नगर से पुलिस ने आज एक हिस्ट्रीशीटर सट्टेबाज को गिरफ्तार किया । बताया गया कि मुखबिरखास की सूचना पर अंतर्राष्टीय व घरेलू क्रिकेट मैच में हार जीत पर आनलाइन रुपयों की बाजी लगाने वाला सट्टेबाज मो़ खालिद उर्फ चिकना पुराना हिस्ट्रीशीटर है।

इसके खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे है। पुलिस के अनुसार यह सट्टेबाजी का आरोपी अपने कीमती मोबाइल से लोगों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगवाता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस सट्टेबाजी के आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है।

पुलिस ने आज गिरफ्तार हुए इस आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या-512/2023 धारा-13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम व 66(डी) आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए इसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button