Breaking News

रायबरेली की जनता की सेवा में हमेशा रहूंगा तत्पर: राहुल गांधी

नयी दिल्ली,  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहकर प्रतिबद्धता के साथ उनके हितों के वास्ते काम करेंगे।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनता से मिलन कार्यक्रम के साथ ही जनसभा को संबोधित करने के बाद श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि रायबरेली की जनता से उनका असीम लगाव है और वह उनके काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा हमेशा उनकी सेवा में हाज़िर रहेंगे।

उन्होंने लिखा “आज रायबरेली में हूं, अपनों के बीच, अपनों के साथ। पहुंचते ही बहुत आत्मीय स्वागत मिला जिसके तुरंत बाद प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन और आरती का लाभ प्राप्त हुआ। क्षेत्र के दलित युवाओं के साथ बैठक कर इतिहास उनके अधिकारों, संघर्षों और भविष्य पर चर्चा की। महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनसे क्षेत्र की समस्याओं पर भी वार्ता की। दिन का अंत राणा बेनी माधव सिंह जी की प्रतिमा अनावरण के साथ और एक विशाल जनसभा को संबोधित कर के हुआ।”

राहुल गांधी ने कहा, “रायबरेली की सेवा में हमेशा हाज़िर हूं, आपकी आवाज़ उठाने के लिए पूरे समर्पण के साथ प्रतिबद्ध हूं।”