रायबरेली कोतवाल के रिश्वत के वायरल आडियो की जांच

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लालगंज के कोतवाल की रिश्वत के वायरल ऑडियो को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है तथा पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए है।

लालगंज के कोतवाल अरुण सिंह के खिलाफ आरोप लगाता ऑडियो वायरल हो रहा है जिसके अनुसार उन्होंने एक सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। ऑडियो में एक व्यक्ति 10 हज़ार रुपये दिए जाने के बारे में कहता सुनाई दे रहा है जबकि दूसरी ओर से कोतवाल कह रहे है कि दस हजार रुपये कम है कम से कम पचास हजार रुपये होने चाहिए। इस ऑडियो के वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को बताया कि वायरल ऑडियो की उन्हें जानकारी है । इसमें थाना प्रभारी पर जो भी आरोप लगाए गए है इसकी जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है जो भी जांच में सामने आएगा उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button