रायबरेली में राना बेनी माधव बख्श सिंह की 217 वीं जयंती पर किया उन्हें याद

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राणा बेनी माधव की 217वीं जयंती पर आज उन्हें याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, विधायक राम नरेश रावत, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने नेहरू चौराहा के निकट राना बेनी माधव बख्श सिंह की 217 वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस मौके वक्ताओं ने कहा कि राना बेनी माधव बख्श सिंह भारत माता के महान सपूत तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उनका जीवन देश की आजादी एवं स्वाधीनता भारत की एकता, अखंडता एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए समर्पित था। उन्होंने कहा कि राना बेनी माधव बख्श सिंह ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था।

उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जब रायबरेली जिले को 1857 में स्वाधीन घोषित किया तथा तब उनकी उम्र 52-53 वर्ष की थी, जिन्होंने अंग्रेजों को रायबरेली में घुसने नहीं दिया तथा स्वाधीनता की लड़ाई में अपनी अलग पहचान बनाई।

इस अवसर पर निकट गार्डन में विभिन्न छायादार व फलदार प्रजातियों के वृक्षों का रोपण भी किया गया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट युवराज सिंह, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक राम नरेश रावत, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, इंद्रेश सिंह आदि सहित अधिकारी व समाज सेवी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button