रायबरेली में हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सलोन इलाके में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पड़ोसी प्रांत बिहार के निवासी एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात सूची रोड पर तारकोलिया मोड़ के पास घेराबंदी कर हिस्ट्रीशीटर बदमाश दीपक कुमार को ललकारा जिस पर बदमाश ने फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर गोली लगी जिसके बाद उसे धर दबोचा गया।

उन्होने बताया कि बिहार का रहनेवाला दीपक कुमार एक हिस्ट्रीशीटर है। टप्पेबाजी और लूट के मामले में माहिर इस आरोपी के खिलाफ 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है। तलाशी में इसके पास से अवैध असलहे और लूट का माल बरामद हुआ है। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल पहुँचाया है जहां इसका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button