रालोद की चौथी सूची में, 10 विधान सभा प्रत्याशी घोषित

ajit_146459658078_650x425_053016015409लखनऊ,  राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष अजित सिंह ने विधान सभा चुनाव के लिए सोमवार को पार्टी प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में 10 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने खतौली से शाहनजवाज राणा, सिवालखास से चौधरी यशवीर सिंह, मेरठ से संजीव पाल, अतरौली से मनोज कुमार, हाथर से गेंदा लाल चौधरी, आगरा (उत्तर) से उमेश वर्मा, फतेहपुर सीकरी से बृजेश चाहर, टूण्डला से जी.पी. पुष्कर, तिलहर से अब्दुल कादिर और जाफराबाद से राम आश्रय विश्वकर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

Related Articles

Back to top button