लखनऊ, राष्ट्रीय लोकदल ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी;सपाद्ध पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आज चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की।
रालोद का कहना है कि राज्य विधानसभा के चुनाव सिर पर हैं और दोनों सरकारें सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपनी.अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करने में लगी हुई हैं। चुनाव आयोग से मिलने वाले रालोद प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश महामंत्री सतीश मौर्य और कार्यालय प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि समाचार पत्रोंए चैनलों और होर्डिंग्स के जरिए सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकारी धन से प्रचार किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।