रावण की शोभायात्रा के साथ संगम नगरी में होगी दशहरा पर्व की शुरुआत

प्रयागराज, संगम नगरी प्रयागराज में दशहरे की शुरुआत रावण की शोभायात्रा से शुरू होती है। बुधवार को रावण की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
बुधवार को शाम सात बजे श्री कटरा राम लीला कमेटी की तरफ आए रावण की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में में रावण के पूरा परिवार रहता है और उनके साथ दैत्य दानव सभी रहते है।
मान्यता है कि ऋषि भरद्वाज रावण के नाना थे और रावण खुद एक त्रिलोक दर्शी था। रावण की शोभायात्रा कटरा से होते हुए कर्नलगंज बालशन चौराहा होते हुए भरद्वाज आश्रम में समाप्त होगी।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि रावण की शोभायात्रा की पूरी तैयारी हो गई है। आज मुकुट पूजन किया गया है उसके बाद एकादशी के दिन शोभायात्रा निकाली जाती हैं।