राशिद और मुजीब विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक : मोहम्मद नबी

शारजाह, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने सोमवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रन से बड़ी जीत हासिल करने के बाद कहा कि हमारा यही प्लान था कि हम पहले बल्लेबाज़ी करें और विपक्षी टीम के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करें।

नबी ने मैच के बाद कहा,”हमारे सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को पावरप्ले में बढ़िया शुरुआत दिलायी। गुरबाज़ औऱ जादरान ने जिस तरीके से स्ट्राइक रोटेट किया वह तारीफ योग्य है। हर किसी को पता है कि राशिद और मुजीब विश्व के बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी है और मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी ऐसे ही जीतते रहेंगे।

अपने पांच विकेटों की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच बने मुजीब उर रहमान ने कहा,”हमारे देश को बधाई और यह विश्व कप में मेरा पहला प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब है। यहां हमारे देश के सपोर्ट करने वाले लोगों ने मुझे काफी पॉजिटिव एनर्जी दी। प्रशंसक हमारा समर्थन कर रहे हैं और यही एक कारण है कि हमने अच्छा खेला।”

Related Articles

Back to top button