राश्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिया वी0के0सिंह के खि़लाफ कार्रवाई का निर्देष

GenVK_Singh--621x414--621x414राश्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने विदेष राज्य मंत्री वी0के0सिंह के खि़लाफ अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत समुचित कार्रवाई करने का निर्देष दिया है। आयोग के अध्यक्ष पी0एल0पुनिया ने ग़ाजि़याबाद के एस.एस.पी. को विदेष राज्य मंत्री वी0के0सिंह के खि़लाफ अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देष दिया है।  पी0एल0पुनिया ने बताया है कि इस संबंध में राश्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राज्य के पुलिस प्रमुख और ग़ाजि़याबाद के वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो नवम्बर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देष दिया है।

Related Articles

Back to top button