राष्ट्रगान सम्मान का भाव जगाता है -अभिनेता फरहान अख्तर

farhan-03-12-2015-1449129325_storyimageराष्ट्रगान को लेकर विवाद के बीच अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि राष्ट्रगान उनमें सम्मान का भाव जगाता है और जब भी बजता है वह खड़े हो जाते हैं। हाल में एक वीडियो में दिखा था कि मुंबई के उपनगर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा नहीं होने पर एक परिवार को सिनेमा हॉल से बाहर चले जाने को कहा गया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसपर संवाददाताओं से बात करते हुए फरहान ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान एक व्यक्ति को क्या करना चाहिए। यह किसी व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इस आदेश का पालन करना चाहता है या नहीं।उन्होंने कहा, मैं अपने से जवाब दे सकता हूं। जब मैं राष्ट्रगान सुनता हूं तो खड़ा हो जाऊंगा क्योंकि यह सम्मान का भाव जगाता है।

Related Articles

Back to top button