चेन्नई , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं उनकी पत्नी सविता कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह को उनकी जयंती पर आज यहां राजभवन में श्रद्धांजलि दी।
राजभवन की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित , उनकी पत्नी पुष्पा देवी पुरोहित राज्य के वाणिज्य कर मंत्री के सी वीरामणि , राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर राजागोपाल भी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति कोविंद तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज उनका दिल्ली लौटना निर्धारित हैं। उन्होंने कल यहां से 135 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेल्लोर में ‘ मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम ऑफ क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज ’ के शताब्दी समारोह में भी हिस्सा लिया।