काबुल, अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे मतदान के दौरान शनिवार को राजधानी काबुल स्थित एक मतदान केंद्र पर विस्फोट हुआ।
यह विस्फोट काबुल के बग्राम जिले के शमशाद स्ट्रीट में हुआ है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन मतदान की प्रक्रिया रोक दी गयी है।
उल्लेखनीय है तालिबानी आतंकवादी की धमकी के बीच शनिवार को अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है।