राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मेरे नाम की अटकलें गलत: आरएसएस प्रमुख, मोहन भागवत

नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज उनके द्वारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उनके नाम की मीडिया में जो अटकलें चल रही हैं वह सब बेबुनियाद हैं।
उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बहुत काम करना है और यदि ऐसा कोई प्रस्ताव भी आया तो मैं अस्वीकार कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो चल रहा है वह नहीं होगा। भागवत का बयान शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान के बाद आया है जिसमें राउत ने कहा था कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाना चाहिए।