राष्ट्रपति चुनाव -तीसरे दिन छह उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, लेकिन सभी पर्चे खारिज..
June 16, 2017
नयी दिल्ली,राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होने के आज तीसरे दिन छह उम्मीदवारों ने पर्चे भरे, लेकिन सभी पर्चे खारिज हो गये।
लोकसभा सचिवालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आज नामांकन पत्र भरने वालों में चार उत्तर प्रदेश और एक-एक दिल्ली एवं राजस्थान से थे।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला निवासी अशोक कुमार सिंह, शामली जिला निवासी संजय कुमार तथा कानपुर निवासी डॉ0विजय नारायण पाल एवं कुमारी सरस्वती शर्मा, राजस्थान के अलवर निवासी लाला राम तथा दिल्ली के वीरपाल सिंह मलिक ने पर्चे दाखिल किये.
लेकिन इन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के साथ न तो मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम से संबंधित प्रमाणित प्रति, न ही जमानत राशि जमा करायी, जिसके कारण इनके पर्चे राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव कानून 1952 की धारा 5बी;चार, के तहत खारिज कर दिये गये।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में आठ उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये हैंए जिनमें एक महिला भी शामिल है। नामांकन पत्र 28 जून तक भरे जाने हैं और 29 जून को इनकी जांच होगी, जबकि 17 जुलाई को मतदान होना है।