अयोध्या,समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो नाम तय करेंगी, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस नाम का प्रस्ताव रखेंगी, समाजवादी पार्टी उसी का समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस लाख नौकरी देने की बात कही है, लेकिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना संकल्प पत्र तो देखे कि जिसमें 70 लाख नौकरी देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ। केन्द्र सरकार ने एलआईसी, बैंक, एयर लाइन, तेल कम्पनी समेत तमाम सरकारी कम्पनियां बेच दी हैं। अब रेलवे को बेचने की तैयारी है। जब ये सब सरकार बेंच दे रही है तो नौकरी सरकार कहां से देगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा का सत्र खत्म हुआ। सरकार ने कहा था कि इस बार का बजट बहुत अच्छा है तो वह बतायें कि अगर अच्छा बजट है तो किसान, व्यापारी क्यों परेशान हैं। आज प्रदेश का हर आम नागरिक महंगाई से परेशान है। प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर है। भ्रष्टाचार चरम पर है। यह कैसी सरकार है।
उन्होंने कहा कि सरकार के जेल मंत्री ने जेल में छापा मारा तो छत्तीस कुंतल नींबू का भ्रष्टाचार मामला पकड़ में आया। इनके स्वास्थ्य मंत्री प्रायोजित ढंग से स्वास्थ्य केन्द्रों में छापा मारते थे। आज अस्पतालों में दवाईयां नहीं है। जांच नहीं हो पा रही है।
एक प्रश्न के उत्तर में श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत खरीदने का कोटा बढ़ाये एवं प्रदेशवासियों को विद्युत उपलब्ध कराये। भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान पर टिप्पणी करते हुये श्री यादव ने कहा कि सच्चा हिन्दू कभी भी दूसरे धर्म के बारे में गलत टिप्पणी नहीं करेगा।
इस अवसर पर विधायक अवधेश प्रसाद, विधायक अभय सिंह एवं पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय तथा पूर्व विधायक तेज नारायण पांडेय, सपा के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, फिरोज खान गब्बर, प्रवक्ता बलराम यादव सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।