राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले अमित शाह और डॉ. एस जयशंकर

नयी दिल्ली,  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले पर बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुरूवार को यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार दोनों केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रपति से मिलने आये और उनके साथ बातचीत की।

राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुलाकात की फोटो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी।

पहलगाम हमले के मुद्दे पर सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक से पहले हुई इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने राष्ट्रपति को अपनी जम्मू कश्मीर यात्रा तथा वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि इस आतंकवादी हमले में 28 लोग मारे गये तथा कई अन्य घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button