Breaking News

राष्ट्रपति ने किया संसद का सत्रावसान

नयी दिल्ली,  संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कर दिया गया है । राष्ट्रपति भवन की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दोनों सदनों का सत्रावसान कर दिया है ।  कल संसद के दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था ।

लोकसभा और राज्यसभा के 31 जनवरी को आयोजित संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरूआत हुई थी । निचले सदन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 31 जनवरी से शुरू हुए 16वीं लोकसभा के 11वें सत्र का राष्ट्रपति ने कल सत्रावसान कर दिया । बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें हुईं और ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर विधेयक समेत 18 विधेयक पारित हुए ।