राष्ट्रपति ने की घोषणा,ऊर्जा मंत्री देंगे इस्तीफा….
October 18, 2019
वाशिंगटन, अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रीक पैरी इस वर्ष के अंत में अपने पद से इस्तीफा देंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
श्री ट्रंप ने कहा, “ श्री रीक में ऊर्जा मंत्रालय में शानदार कार्य किया है लेकिन तीन वर्षाें का कार्यकाल लंबा समय होता है। वह वर्ष के अंत तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।”उन्होंने कहा कि श्री रीक के बदले उन्होंने दूसरे व्यक्ति की तलाश कर ली है जो ऊर्जा मंत्रालय संभालेंगे।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर के शुरूआती माह में अमेरिका के डेमोक्रेटिक सांसदों ने श्री रीक से सवालात करने की अनुमति मांगी थी। श्री रीक दरअसल कई बार यूक्रेन के दौरे पर गए थे और उन्होंने श्री ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदुमिर ज़ेलेन्स्की के बातचीत लिक होने के बाद यूक्रेन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।