राष्ट्रपति पद के लिए, पहले दिन छह उम्मीदवारों ने भरे पर्चे , जानिये कौन ?

नयी दिल्ली,  राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होने के आज पहले दिन छह उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये। लोकसभा सचिवालय के अनुसार नामांकन पत्र भरने वाले छह उम्मीदवारों में एक महिला भी शामिल हैं।

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने वालों मे, मुंबई के अंधेरी निवासी दम्पती मोहम्मद पटेल अब्दुल हमीद एवं श्रीमती सायरा बानो मोहम्मद पटेल,  पुणे निवासी कोंडकर विजय प्रकाश,  तमिलनाडु के सलेम निवासी डॉ0 के0 पद्मराजन,  मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले आनंद सिंह कुशवाहा और तेलंगाना के महबूब नगर निवासी श्री ए0 बाला राज ने पर्चे दाखिल किये हैं।
बालाराज एवं  विजय प्रकाश ने हालांकि नामांकन पत्र के साथ 15 हजार रुपये की जमानत राशि जमा नहीं करायी है।
नामांकन पत्र 28 जून तक भरे जाने हैं और 29 जून को इनकी जांच होगी, जबकि 17 जुलाई को मतदान होना है।

Related Articles

Back to top button