कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की एक कार खाई में गिर गई जिससे 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा उस समय हुआ जब राष्ट्रपति का काफिला पश्चिम बंगाल में दार्जीलिंग से बागडोगरा जा रहा था तभी काफिले में लगी सुरक्षा कार कोहरे की वजह से एक मोड़ पर गड्ढे में जा गिरी।
इस काफिले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित मुख्य मंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थीं। दोनों ही सुरक्षित हैं। हादसा सोनादा के पास हुआ। पीएम ने फोन कर राष्ट्रपति से हालचाल पूछा है। ऐक्सिडेंट के बाद स्पॉट पर सीएम ममता बनर्जी खुद राहत-कार्य में जुड़ गईं। सुरक्षा कर्मियों में 6 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें स्पॉट से इलाज के लिए ले जाया गया है। राष्ट्रपति स्पॉट से बागडोगरा की ओर बढ़ चुके राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में सूचना दी गई है और बताया गया है कि राष्ट्रपति भी पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस काफिले के साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी चल रही थीं। ममता के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता श्रर्मिष्ठा और भाई अभिजित भी थे। सभी सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया है।