Breaking News

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लॉन्च की ‘सेल्फी विद डॉटर’ मोबाइल ऐप

नई दिल्ली,  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कन्याभ्रूण हत्या और लिंग निर्धारण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज ‘सेल्फी विद डॉटर मोबाइल एप्प की शुरूआत की। मुखर्जी ने लोगों से आग्रह किया कि अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें खींचकर उन्हें अपलोड करें और अभियान को सफल बनाएं।

राष्ट्रपति ने कहा कि ‘सेल्फी विद डॉटर’ कन्याभ्रूण हत्या और लिंग निर्धारण के खिलाफ एक विश्वव्यापी आंदोलन बन गया है। हरियाणा के जींद जिले में बीबीपुर गांव के सुनील जगलान ने जून 2015 में इस अभियान की शुरूआत की थी। पूर्व सरपंच जगलान महिला सशक्तीकरण और ग्राम विकास के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

अभियान का उद्देश्य समाज में बच्ची का माता-पिता होने पर गौरवान्वित महसूस करने की भावना को बल देना है। राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि इससे अंततः लैंगिक असंतुलन से पैदा होने वाली समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलेगी। मुखर्जी ने इस मौके पर जगलान और हरियाणा में अभियान शुरू करने के उनके प्रयासों की सराहना की।