राष्ट्रपति मुर्मु और उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने वायु सेना दिवस पर शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली, राष्ट्र हवाई सीमाओं की प्रहरी वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ पर जोश तथा उत्साह के साथ वायु सेना दिवस मना रहा है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप राष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन तथा गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर भारतीय वायु सेना को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने बुधवार को इस मौके पर अपने संदेश में कहा कि वायु सेना ने अपनी शक्ति और हर चुनौती का सामना करने की तत्परता से राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा , ” वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई! भारतीय वायु सेना ने सदैव साहस, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का परिचय दिया है। हमारे वायु योद्धा हमारे आकाश की रक्षा करते हैं और आपदाओं व मानवीय मिशनों के दौरान अथक समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा करते हैं। हमारी वायु सेना ने अपनी शक्ति और हर चुनौती का सामना करने की तत्परता से राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। मैं भारतीय वायु सेना को उसके सभी भावी प्रयासों में सफलता के लिए शुभकामनाएं देती हूं ।”
श्री राधाकृष्णन ने अपने संदेश में कहा ,” वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना को हार्दिक शुभकामनाएं!
भारतीय वायु सेना, आसमान की सुरक्षा से लेकर प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत पहुँचाने और हर संकट की घड़ी में देशवासियों की सहायता करने तक, समर्पण, अनुशासन और सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करती है। ऑपरेशन सिंदूर और अन्य अनेक अभियान भारतीय सशस्त्र बलों, खासकर भारतीय वायुसेना के अमूल्य योगदान का प्रमाण हैं। मैं हमारे वीर वायु योद्धाओं को उनके पेशेवर कौशल, साहस और अटूट निष्ठा के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। मेरी यही कामना है कि भारतीय वायु सेना निरंतर नई ऊंचाइयां हासिल करे और हर मिशन में शानदार सफलता प्राप्त करे।”
श्री शाह ने अपने संदेश में कहा, ” भारतीय वायु सेना दिवस पर हमारे आकाश के रक्षकों को हार्दिक बधाई। इस बल का नाम ही भारतीयों के हृदय में अपार गर्व का भाव जगाता है। चाहे राष्ट्रीय सुरक्षा का भार उठाना हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जान बचाना हो, भारतीय वायु सेना अपने अदम्य साहस और अटूट देशभक्ति के साथ सदैव खड़ी रहती है। इस दिन मैं राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस बल के शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि देश में हर वर्ष आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इस अवसर पर हिंडन वायु सेना स्टेशन पर भव्य परेड का आयोजन किया गया है। वायु सेना प्रमुख इसी कार्यक्रम में वीर वायु यौद्धाओं को उनके अलंकरण प्रदान करेंगे। इस वर्ष वायु सेना दिवस पर होने वाले फ्लाई पास्ट का आयोजन असम के गुवाहाटी में 9 नवम्बर को किया जायेगा। आम तौर पर यह फ्लाईपास्ट वायु सेना दिवस के दिन ही किया जाता है लेकिन इस बार मौसम को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।