राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने PM नरेंद्र मोदी की मां से की मुलाकात

गांधीनगर,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वयोवृद्ध माता हीराबा से मुलाकात की। श्री कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने हीराबा के साथ यहां रायसण स्थित उनके आवास पर लगभग आधे घंटे का समय बिताया।

उन्होंने हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। हीराबा की ओर से भी उन्हें लकड़ी के चरखे की एक प्रतिकृति बतौर उपहार भेंट की गयी। राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी इस मौके पर श्री मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज मोदी के आवास, जहां हीराबा रहती हैं, पर मौजूद थे।

राष्ट्रपति ने इसके बाद पास ही कोबा में महावीर जैन आराधना केंद्र जाकर जैन संत आचार्य पद्मसागरसुरीजी से आशीर्वाद लिया और वहां के जैन मंदिर, पुस्तकालय और संग्रहालय का दौरा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित थे। गत नौ अक्टूबर से महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के पांच दिवसीय दौरे पर निकले श्री कोविंद कल शाम ही गुजरात पहुंचे थे। वह आज ही अहमदबाद हवाई अड्डे से नयी दिल्ली लाैट गये। राज्यपाल और मुख्यमंत्री वहां उन्हें विदाई देने के लिए मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button