राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे…..

पटना ,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजगीर में विश्व शांति स्तूप के 50वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आज एकदिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे।

श्री कोविंद नई दिल्ली से विशेष विमान से यहां जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे, जहां उनकी अगुवानी बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। इस दौरान हवाईअड्डे पर बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इसके बाद राष्ट्रपति विश्व शांति स्तूप के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का उद्घाटन करने के लिए हेलीकॉप्टर से राजगीर रवाना हो गए। समारोह में राज्यपाल श्री चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार भी शामिल होंगे। श्री कोविंद दोपहर बाद नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button