राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल की बधाई

नयी दिल्ली ,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बीहू, उत्तरायण और पौष की पूर्व संध्या पर देश की जनता को बधाई दी।श्री कोविंद ने अपने संदेश में कहा, “देश की जनता और विदेशों में निवासरत भारतीयों को लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भाेगली बीहू, उत्तरायण तथा पौष की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”उन्होंने कहा, “भारत त्योहारों की भूमि है।

देश भर में विभिन्न नामों और रिवाजों के मुताबिक मनाये जाने वाले ये त्योहार हमारे किसानों की अथक मेहनत के प्रति सम्मान के स्वरूप भी हैं। परिवार और समुदाय के साथ नयी फसलों की साझेदारी के आनंद के प्रतीक ये त्योहार देश की आत्मा में समाहित हैं। सभी समुदाय के लोग परस्पर प्रेम, स्नेह और बंधुत्व की भावना के साथ इन त्योहारों को मनाते हैं।

”उन्होंने कहा, “इन त्योहारों का देश के भौगोलिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक एकीकरण में अमूल्य योगदान है। मैं आशा करता हूं कि ये त्योहार शांति और एकता के जज्बे को और मजबूत करने में सहायक होंगे तथा देश की खुशियां और समृद्धि बढ़ायेंगे।”

Related Articles

Back to top button