अयोध्या, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद रामायण कान्क्लेव का शुभारंभ करेंगे।
रामकथा पार्क में दो दिवसीय रामायण कान्क्लेव का शुभारंभ होने के बाद प्रदेश के अन्य 16 जिलों में भी कान्क्लेव का आयोजन होगा। एक सितम्बर को अयोध्या में रामायण कान्क्लेव का समापन किया जायेगा। इस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गयी जिसमें कान्क्लेव में अयोध्या की परम्परा सांस्कृतिक विरासत एवं अवध/अयोध्या की परम्परा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। इसमें समैया गायन तथा मंदिरों में प्रात:कालीन मंगला आरती, मध्यान आरती, शयनकाल आरती, भोग आरती बिंदुओं का समावेश किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति भाग लेंगे तथा सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 30 अगस्त को रामकथा सामाजिक समरसता विषय पर गोष्ठी होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुरक्षा के पूरे मानक तथा कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा, एस.पी. सिटी विजयपाल सिंह, एडीएम सिटी डा. वैभव शर्मा, सीआरओ पी.डी. गुप्ता सहित संस्कृत पर्यटन सूचना अन्य अधिकारी मौजूद थे।