राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गीता प्रेस के ट्रस्टियों से की मुलाकात

गोरखपुर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के गोरखपुर आगमन पर शनिवार को विश्व प्रसिध्द गीता प्रेस के ट्रस्टियों ने मुलाकात कर आगामी 23 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले गीता प्रेस के शताब्दी महोत्सव के बारे में चर्चा की।

राष्ट्रपति ने ट्रस्टियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस धार्मिक पुस्तक श्रीमद भगवत गीता एंव कल्याण जैसी पुस्तक को सदैव अध्ययन करता हुं। गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित धार्मिक पुस्तक जो विश्व में अपना एक अलग धार्मिक एवं विशिष्ट पहचान बनाये हुए है जिसके मर्म और दर्शन में एक सम्पूर्ण जीवन-शैली समाहित है।

गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयंदका द्वारा गीता पर लिखी गयी टीका-श्रीमदभगवतगीता-तत्व विवेचनी और अंग वस्त्र राष्ट्रपति को भेंट किया।

राष्ट्रपति से मिलने वाले ट्रस्टियों में ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल, इ्रश्वर प्रसाद पटवारी, मुरली मनोहर सर्राफ व उत्पादक डा. लाल मणि तिवारी शामिल थे। एक ट्रस्टी ने बताया कि शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति को शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ के माध्यम से अनुरोध किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button