राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनमोहन सोनी सऊदी में दिखायेंगे हुनर

महोबा, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में महोबा जिले के राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त मेटल आर्टिस्ट मनमोहन सोनी अब सऊदी में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

रियाद में आगामी नौ से 11 सितम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सोनी को भारतीय दल में शामिल किया गया है। इसके पहले वह रूस में आयोजित प्रदर्शिनी में भाग ले चुके है। पीतल की मनमोहक कलाकृतियों को गढ़ने में माहिर कुलपहाड कस्बे के आर्टिस्ट मनमोहन सोनी पिछले वर्ष नई दिल्ली में आयोजित जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी बेजोड़ कलाकृति “कमलम” से चर्चित हुये है।

कमल की आकृति वाले कमलम को भारत सरकार ने सम्मेलन में शिरकत करने वाले देशों के प्रतिनिधियों को बतौर स्मृति चिन्ह भेंट किया था। मनमोहन के अद्भुत कला कौशल को ध्यान में रखते हुये वस्त्र मंत्रालय ने उन्हें सऊदी अरब की इंडेक्स के तत्त्ववधान में रियाद फ्रंट एकजीबीसन एन्ड कांन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित प्रदर्शिनी में भाग लेने के लिए भेजने का फैसला किया है।

शिल्पकार ने गुरुवार को यूनिवार्ता से बातचीत में कहा कि सऊदी अरब में आयोजित प्रदर्शिनी में भाग लेने के लिये देश भर से चयनित पांच सदस्यों वाले भारतीय दल का हिस्सा बनाये जाने पर वह बेहद उत्साहित है. यही वजह है कि इन दिनों वह अपने परिजनों के साथ दिनरात मेहनत करते हुये प्रदर्शिनी के लिए कुछ ख़ास क्लाकृतियों को गढ़ने में जुटे है।

उल्लेखनीय है कि मनमोहन सोनी को वर्ष 2012 में राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार,वर्ष 1998 में राज्य हस्त शिल्प पुरस्कार, वर्ष 1997 में राष्ट्रीय श्रेष्ठता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button