वाराणसी, वाराणसी के दीवानी कचहरी परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें रिकार्ड 91, 237 मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया और कुल 13 करोड़ 64 लाख 19 हजार 150 रूपए की सेटेलमेंट (समझौता) धनराशि भी जमा कराई गई। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के राजस्व विभाग के नोडल अधिकारी ईश्वर चं ने बताया कि जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश एवं विशेष प्रयास पर इस वर्ष रिकार्ड मामले निबटाए गए, जबकि पिछले वर्ष ऐसे तीन हजार प्रकरणों का निबटारा हुआ था। इस बार राजस्व विभाग के अंतर्गत भूमि विवाद के 125 मामलों में 13 करोड़ 57 लाख 95 हजार 660 रूपए और स्टाम्प वाद के 129 मामलों में कुल छह लाख, 23 हजार 490 रूपए की समझौता राशि जमा कराई गई। इसी क्रम में दाखिल खारिज के 2036, पंचायत विभाग के अंतर्गत परिवार रजिस्टर के नकल प्रकरण के 61018, जिला पूर्ति विभाग से संबंधित 25500, नगर निगम के 455, तहसील दिवस पर प्राप्त आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के 1160, भू-राजस्व वाद 35 तथा फौजदारी वाद के 899 प्रकरणों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर सुनिश्चित कराकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई।