राहुल का अखिलेश पर निशाना- कहीं ये साइकिल पंचर तो नहीं है ….

akhileshजौनपुर,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने हमले का रूख मोड़ते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनकी साइकिल अब चल नहीं रही है। जानकारी के अनुसार राहुल ने खेतासराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपने हाथी (बसपा का चुनाव निशान) को हटाया और साइकिल ले आए लेकिन ये साइकिल (सपा का चुनाव निशान) चल नहीं रही है। उन्होंने कटाक्ष किया कि मुझे पता नहीं…कहीं ये साइकिल पंचर तो नहीं है या पीछे से बांध दी गई है या टूट गई है लेकिन ये चल नहीं रही है।

राहुल और अखिलेश हाल ही में एक दूसरे की तारीफ कर चुके हैं। प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जनता से सीधा संवाद करने की कवायद में राहुल देवरिया से दिल्ली यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोला। मोदी जी अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं… उनका ध्यान या तो अमेरिका या फिर जापान (या ऐसे ही अन्य देशों) पर रहता है। राहुल बोले कि मोदी जती ने बड़े-बड़े वायदे किए थे कि हर किसी के खाते में 15-15 लाख रूपए आएंगे। युवाओं को रोजगार मिलेगा। बुलेट ट्रेन चलेगी… (लेकिन) ट्रेन के किराए बढ़ा दिए। उन्होंने गुरैनी मदरसा में दोपहर का भोजन किया। रोड शो में आए लोगों को अपनी 2500 किलोमीटर लंबी महायात्रा का मकसद समझाया।

Related Articles

Back to top button