Breaking News

राहुल गांधी का बड़ा सवाल -मोदी गरीबों से दूरी क्यों बनाते हैं?

rahulझांसी,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को झांसी के प्रेमनगर में आयोजित खाट सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास किसानों के लिए समय नहीं हैं। उन्होंने कहा मोदी गरीब से दूरी क्यों बनाते हैं? यदि प्रधानमंत्री मोदी ने अरबपतियों के कर्ज माफ किए हैं तो गरीब किसानों के भी कर्जे माफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में एक कानून को दो मानकों पर लागू किया जा रहा है। इस बात से वह असहमत हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हुआ करते थे। तब उनका जहाज कभी कभार बाहर निकलता था। वह यात्रा पर बहुत कम जाते थे। लेकिन अब हर रोज मोदी जी का जहाज तैयार खड़ा रहता है। कभी चीन तो कभी अमेरिका। वह कभी अपने किसानों पर ही नजर डाल लेते बेहतर होता। इसके लिए उनके पास दो मिनट का भी समय नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सहयोग को हम सब जानते हैं। अकाल के समय भाजपा ने पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टे-वतकयिन तो भेजी थी पर पानी बुन्देलखण्ड से ही भरा गया था। किसान यात्रा का उद्देश्य बताते हुए प्रेमनगर क्षेत्र में अचानक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा पर हमलावर हो गए। उन्होंने कहा भाजपा के सहयोग को हम सब जानते हैं। जब बुन्देलखण्ड प्यास से तड़प रहा था उस समय भी भाजपा ने टे-वतकयिन तो भेज दी थी,लेकिन पानी बुन्देलखण्ड से भरा था। कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर राहुल ने कहा कि आज बहुत दुःख का दिन है, कश्मीर में हमारे 17 जवान शहीद हुए, हम चाहते हैं आप लोग उनकी आत्माओं की शांति के लिए 30 सेकेंड मौन रखें। रोड शो के दौरान पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, नगर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन समेत युवा नेता राहुल राय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *