राहुल गांधी के धर्म को लेकर, मेनका गांधी ने दिया करारा जवाब ?
December 13, 2017
वडोदरा, केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता मेनका गांधी ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी के धर्म को लेकर लगातार भाजपा दवारा सवाल उठाये जा रहें हैं।
राहुल गांधी के धर्म को लेकर हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर मेनका गांधी ने कहाकि चुनाव कोई गुरूद्वारा तो हैं नहीं।भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए आयी मेनका गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिन्दू गैर हिन्दू जाने दीजिए, राहुल भारतीय तो हैं। कांग्रेस ने गुजरात में प्रचार का पुरजोर प्रयास किया है पर यह व्यक्ति आधारित दल है जबकि भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित।
मेनका गांधी ने उनके बेटे तथा पार्टी सांसद वरूण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह फिर से भाजपा के टिकट पर ही सांसद चुने जायेंगे।चचेरी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की कथित पहल पर वरूण के गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें राजनीतिक हलकों में लगायी जा रही थीं।
गुजरात के वडोदरा शहर के मांजलपुर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए आयी मेनका गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में इस अटकल को खारिज किया। उन्होंने कहा कि वरूण भाजपा के सांसद हैं और फिर से इसी के सांसद बनेंगे।