नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने आज कहा कि वह 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में है और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अजेय टक्कर दी जाएगी।
कांग्रेस महासचिव सी पी जोशी ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी
को पूरा भरोसा है। उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन ने जीत हासिल की थी और हाल में हुए पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब में जोरदार वापसी की और गोवा तथा मणिपुर में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी।
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी का प्रबंधन बहुत अच्छा है और उनके नेतृत्व में ही पार्टी विधानसभा के चुनाव जीत रही है जहां हारी भी वहां उसका वोट शेयर बढ़ रहा है। इस स्थिति में राहुल गांधी कांग्रेस को अच्छा नेतृत्व दे रहे हैं और अगले आम चुनाव में मोदी को उनके नेतृत्व में ही अजेय टक्कर दी जाएगी। उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद से ही कांग्रेस ने आत्ममंथन शुरू करते हुए 2019 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी।