रायपुर/बिलासपुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रेल यात्रियों की समस्याओं से रूबरू हुए।
राहुल गांधी बिलासपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ करने के बाद पूर्व निर्धारित हेलीकाप्टर यात्रा को रद्द कर बिलासपुर से रायपुर के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा की। उन्होने स्लीपर क्लास में यात्रा कर आम रेल यात्रियों से उनकी सीटों पर जाकर मुलाकात की और उनसे रेल यात्रा की मुश्किलों की जानकारी ली।
रेल यात्रियों के साथ उन्होने आत्मीयता से बात की और लोगो ने भी उन्हे रेल यात्रा की मुश्किलों के बारे में खुलकर जानकारी दी। उन्होने यात्रा कर रहे छात्र छात्राओं से भी मुलाकात कर उनसे बातचीत की। एक छात्रा की कापी पर उन्होने चित्र बनाने की कोशिश की। लगभग 110 किमी की राहुल की इस रेल यात्रा की जानकारी मिलने पर रास्ते के स्टेशनों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,राज्य की कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलेजा,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी थे।श्री गांधी के रायपुर स्टेशन पर पहुंचने की खबर पर बहुत बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए,जिसके कारण श्री गांधी को वाहन तक ले जाने में सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।