Breaking News

राहुल गांधी ने कुशीनगर हादसे पर जताया दुख

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक स्कूली वैन के ट्रेन की चपेट में आने से 13 बच्चों की मौत पर दुख जताया है।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘कुशीनगर में हुए दर्दनाक हादसे में 13 मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर आहत हूँ। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हर संभव तरीके से मदद करें।’’

कुशीनगर में दुदुई रेलवे स्टेशन के निकट आज सुब​ह मानव रहित क्रासिंग पर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन के पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 13 बच्चों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। रेलवे प्रवक्ता वेद प्रकाश ने बताया कि बच्चे ‘डिवाइन पब्लिक स्कूल’ के छात्र थे। वैन सीवान से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन  की चपेट में आ गई थी।