नयी दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि व्यक्ति नश्वर हो सकते हैं लेकिन उनके विचारों को फैलाने की आवश्यकता है। कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के लिए तैयार नजर आ रहे गांधी ने ट्विटर पर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और दलितों के उत्थान के लिए बाबासाहेब के योगदान की सराहना की।
राहुल ने कहा, ‘‘व्यक्ति नश्वर होते हैं। विचार रह जाते हैं। किसी विचार का प्रसार करना उसी तरह ज़रूरी है जिस तरह पौधे को पानी की जरूरत होती है। नहीं तो दोनों सूख जाएंगे और मर जाएंगे। महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब अंबेडकर को मेरी श्रद्धांजलि।’’ अंबेडकर का 1956 में आज ही के दिन देहांत हो गया था। वह उस समय 65 वर्ष के थे।