बहराइच , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए आज कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद मोदी का चेहरा बदल गया है और वह अब नफरत फैलाने पर आमादा हैं।
राहुल गांधी ने यहां एक चुनाव सभा में तंज किया, ‘‘मेक इन इंडिया का नारा देने वाले शेर की आवाज चूहे जैसी भी नहीं है। ऐसे नारे का क्या फायदा। आप बाजार जाएंगे तो आपको हर जगह मेड इन चाइना लिखा सामान मिल जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों :सपा-कांग्रेस: के गठबंधन के बाद उनका :मोदी: चेहरा बदल गया है और अब वो नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में उन्हें इसका फायदा नहीं मिलने वाला है।’’
राहुल ने कहा कि मोदी सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते हैं, किसानों का नहीं। ‘‘वो :मोदी: जहां जाते हैं, रिश्ते बनाते हैं लेकिन रिश्ते बोलने से नहीं निभाने से बनते हैं।’’ नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि काला धन रखने वाले किसी भी व्यक्ति को जेल में नहीं डाला गया। आज भी 94 फीसदी काला धन विदेश में है।