नई दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। बेरोजगारी के हालात पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि देश के समक्ष युवाओं को रोजगार सबसे प्रमुख मुद्दा है और सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिएं। जबकि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय ही युवाओं से वादा किया था कि उनकी सरकार अगर सत्ता मे आयी तो वह प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार उपलभ्ध करायेंगे। लेकिन बीजेपी सरकार को बनें तीन साल होने को हैं लेकिन अभी तक मोदी जी अपना वादा पूरा नही कर पाये। इससे पहले भी कई मौकों पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला।