राहुल गांधी ने लोकपाल को लेकर ‘मौनसाहब’ से किया सवाल

नयी दिल्ली,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बिना उन्हें ‘‘मौनसाहब’’ करार दिया और उनसे सवाल किया कि लोकपाल के गठन को क्यों दरकिनार किया गया? राहुल ने ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब ’’ श्रृंखला के तहत आज केन्द्र की प्रधानमंत्री मोदी की सरकार से 13वां सवाल किया।

उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार?’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ जीएसपीसी , बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार।’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘ लम्बी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष इस श्रृंखला के तहत भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न मुद्दों पर टि्वटर के जरिये जवाब मांगते आये हैं। गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को हो चुका है तथा दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा।

Related Articles

Back to top button