हैदराबाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का लौह देश को एकजुट करेगा।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में तेलंगाना में मौजूद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा कि उन्होंने (सरदार पटेल) जो एकता की लौ प्रज्वलित की, उसे कायम रखना ही उन्हें सबसे उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर नयी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में सरदार पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि आज सरदार पटेल की 147 वीं जयंती है, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि है। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। वहीं श्रीमती इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को उनके दो अंगरक्षकों ने गोलियों ने भून डाला था।