लखनऊ, अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता ओम पुरी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारे बोल बोले हैं। ओमपुरी ने कहा है कि राहुल गांधी भारत जैसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं हैं। ओमपुरी ने कहा कि राहुल अभी अपरिपक्व हैं उन्हें पहले राजनीति की ट्रेनिंग लेनी चाहिए फिर प्रधानमंत्री बनने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी राहुल में भारत का पीएम बनने की क्षमता नहीं है। ओमपुरी एक कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश आए थे। ओमपुरी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी कहा। ओमपुरी ने कहा कि कांग्रेस ने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।
ओमपुरी ने कहा कि मनमोहन के कार्यकाल में हुए घोटालों में पार्टी स्तर पर कार्रवाई तो हुई लेकिन घोटाले की रकम वापसी के बारे में किसी ने नहीं सोचा। उन्होंने मनमोहन की जगह सलमान खुर्शीद को पीएम बनाने की वकालत की और कहा इससे कम से कम 22 फीसदी लोग खुश हो जाते। ओमपुरी ने कहा कि वो कई बार पाकिस्तान गए हैं वहां उनकी फिल्में देखी जाती हैं। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को छोड़ दिया जाए तो वहां के लोग भी अच्छे हैं। ओमपुरी ने कहा कि भारत में लाठी-डंडे वाले लोग हैं तो पाकिस्तान में आरडीएक्स और एके-47 वाले। ओमपुरी ने कहा कि इस्लाम को दकियानूसी तरीके से देखना गलत है। ओमपुरी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान को शांति के लिए कश्मीर छोड़ देना चाहिए।