गुवाहाटी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 से 25 जनवरी तक असम के 17 जिलों में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकालेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता महिमा सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यात्रा 14 जनवरी को हिंसाग्रस्त मणिपुर से शुरू होगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी, जिसमें 14 राज्यों और 85 जिलों को शामिल किया जाएगा। इस यात्रा में ज्यादातर बस और पैदल का उपयोग किया जाएगा तथा अगली गर्मियों में लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि यात्रा असम के 17 जिलों और कुल 833 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और असम प्रभारी जितेंद्र सिंह नौ जनवरी को गुवाहाटी पहुंचेंगे। दोनों नेताओं की मौजूदगी में न्याय यात्रा के लिए करीब 25 उपसमितियां गठित की जाएंगी।