नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में विकास, शांति, और खुशहाली के लिए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की रविवार को मतदाताओं से अपील की।
श्री गांधी ने पंजाब के खुशहाल भविष्य के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो! पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें।”
उन्होंने उत्तर प्रदेश में मतदाताओं से बदलाव के लिए कांग्रेस को वोट देने का आग्रह करते हुए मतदाताओं से कहा, “वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा! शांति और प्रगति के लिए वोट दें- नयी सरकार बनेगी तो नया भविष्य बनेगा।”
श्रीमती वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के मेरे बहनों भाइयों इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है। आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है।इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए। वोट जरूर करिए।”
उन्होंने पंजाब के मतदाताओं से कहा, “पंजाब के बहनों-भाइयों स्थिरता और विकास एक दूसरे के पूरक हैं। शांति, सुरक्षा एवं संपन्नता के लिए दिया गया एक-एक वोट नई सोच के साथ पंजाब की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पंजाब के लिए, पंजाबियत के सम्मान के लिए भारी संख्या में मतदान करें।”