रिंग और संसद के बीच सांमजस्य बिठाना आसान नहीं- मैरीकाम

mary-kom-2-1414565821-2286953नई दिल्ली,  5 बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकाम ने कहा कि सक्रिय मुक्केबाज और सांसद के रूप में काम करना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि दोनों ही काम पूरी तरह से थकाने वाले हैं। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी ने हाल के बजट सत्र के समाप्त होने दौरान अपने समय प्रबंधन के बारे में बात करते हुए कह कि मैं 15 दिन पहले ही राष्ट्रीय शिविर से जुड़ी थी और जल्द ही बजट सत्र शुरू 3 हो गया। इसलिए मैं सुबह सात बजे आईजी स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिये जाती और फिर जल्द ही आकर कपड़े बदलती और सीधे संसद के लिए रवाना हो जाती क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मैं संसद से अनुपस्थित रहूं।

उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल था, क्योंकि कड़ी ट्रेनिंग के बाद आप बुरी तरह थक जाते हो। लेकिन ज्यादातर समय संसद की कार्यवाही इतनी जीवंत रहती थी कि इसमें नींद आने का जोखिम नहीं रहता था। काश दिन में 48 घंटे होते। फिलीपींस के मुक्केबाज मैनी पैक्वियाओ एक सीनेटर भी हैं और सक्रिय मुक्केबाज भी हैं। जब मैरीकाम से उनसे तुलना के बारे में पूछा गया तो वह हंसने लगी। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं महिला होने के नाते काफी कुछ कर रही हूं। ट्रेनिंग, संसद और फिर घर का काम और निश्चित रूप से अपने बच्चों की देखभाल करना।

पिछले साल मई में विश्व चैम्पियनशिप के बाद मैरीकाम ने किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है और अब उन्होंने अपना वजनवर्ग 51 किग्रा फ्लाईवेट से 48 किग्रा लाइट फ्लाईवेट करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय शिविर में वह पूर्व पुरूष कोच जीएस संधू के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं शिविर से खुश हूं। मैं ज्यादातर हल्की ट्रेनिंग कर रही हूं, 3-4 घंटे इसमें बिता रही हूं। अगले महीने चीन और कजाखस्तान में दो ट्रेनिंग कम टूर्नामेंट दौरे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button