रिजर्व बैंक का सर्कुलर जारी-बैंक गंदे और लिखे नोट लेने से, नहीं कर सकते इनकार

नई दिल्ली,  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम आदमी को हो रही परेशानी के बाद सर्कुलर जारी कहा है कि बैंक गंदे या लिखे हुए नोट लेने से इनकार नहीं कर सकते। आरबीआई का कहना है कि ऐसे नोटों को बेकार नोट नहीं समझना चाहिए। हालांकि, साफ नोट नीति के मुताबिक इससे निपटना चाहिए।

38 जिलों के डीएम सहित 84 आईएएस, 9 पीसीएस का तबादला, देखिये पूरी सूची

 आपको बता दें कि आरबीआई के पास ऐसी शिकायतें आने लगीं थी कि बैंक खासकर 500 और 2,000 रुपए के वैसे नोट लेने से इनकार कर रहे हैं जिनपर कुछ लिखा है या जिन पर रंग लग गया हो या फिर धुलाई की वजह से जिनका रंग छूटा गया है। इन्हीं शिकायतों के बाद आरबीआई ने यह फैसला लिया है।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

 आरबीआई के सर्कुलर में साफ कहा गया है कि लिखावट को लेकर उसका निर्देश बैंक कर्मचारियों के लिए था, कि वो नोट पर कुछ भी नहीं लिखें। इस निर्देश के पीछे मुख्य वजह यह थी कि अक्सर बैंक अधिकारी भी नोट पर लिखते है। इसीलिए आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी जारी की थी।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त

 रिजर्व बैंक ने सरकारी कर्मचारियों, संस्थानों और आम लोगों से बैंक नोटों पर कुछ नहीं लिखकर इन्हें साफ-सुथरा रखने में मदद करने का आग्रह किया है। बैंक नोट लेने में कर रहे थे आनाकानी:- सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलने के बाद कि ऐसे नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे, बैंकों ने गंदे नोट लेने से आनाकानी कर रहे हैं। इस साल फैली नई अफवाहों के बीच आरबीआई ने दिसंबर 2013 के बयान की याद दिलाई। तब आरबीआई ने कहा था कि उसने गंदे नोट स्वीकार नहीं किए जाने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया है।

सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश

Related Articles

Back to top button