रिजर्व बैंक ने लांच किया अब मोबाइल ऐप

rbiमुंबई , रिजर्व बैंक  ने लोगों को आसान पहुँच मुहैया कराने के लिए आज अपना मोबाइल ऐप लांच किया।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि इसे एंड्रॉयड तथा एप्पल के आईओएस दोनों प्लेटफॉर्मों पर लांच किया है तथा यह प्ले स्टोर और एेप स्टोर पर उपलब्ध है।
आरबीआई ने बताया कि शुरुआती चरण में रिजर्व बैंक की वेबसाइट के लोकप्रिय खंडों जैसे प्रेस विज्ञप्ति, आईएफएससी एमआईसीआर कोड, बैंक अवकाश तथा चालू तथा नीतिगत दरों और संदर्भ दर को ऐप से जोड़ा गया है। ऐप खोलते ही सबसे पहले एक बदलता हुआ पन्ना खुलेगा जिस पर ग्राहक जागरूकता के संदेश होंगे। इनमें दो हजार रुपये तथा पाँच सौ रुपये के नये नोटों के फीचरों और श्आरबीआई कहता हैश् सीरीज में केवाईसी पर संदेश शामिल है।
उपभोगकर्ता ऐप के बारे में अपने सुझाव तथा फीडबैक भी भेज सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button