Breaking News

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गंगादीन यादव की हुई मौत

लखनऊ,  सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गंगादीन यादव का  कल रात आकस्मिक निधन हो गया। उनके भाई राजेश यादव ने बताया कि वह अपने घर के अंदर लगी लिफ्ट का बटन दबाकर खड़े थे, तभी वह अचानक फर्श पर गिर पड़े। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। घर वालों ने इसे हादसा बताते हुये कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

लखनऊ के विरामखंड 1-31 में रहने वाले गंगादीन यादव अपने परिवार के साथ रहते थे। कल रात साढ़े सात बजे वह लिफ्ट से जाने के लिये बटन दबाये थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

उनकी मौत को लेकर देर रात यह अफवाह फैल गई थी कि वह अपने घर दो दिन पहले लगवाई हुई लिफ्ट के डक्ट में गिर गये थे। इसी दौरान लिफ्ट नीचे आ गई जिससे उनकी मौत हो गई। एडीसीपी सै. अली अब्बास ने बताया कि ऐसी सूचना पर गोमती नगर इंस्पेक्टर दिनेश मिश्र को उनके घर भेजा गया। वहां उनके भाई राजेश यादव ने लिफ्ट में गिरने की बात को पूरी तरह से गलत बताया। उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान भी नहीं है। गंगादीन यादव की अपने आवास के अंदर लगे लिफ्ट की बटन दबाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई।

गंगादीन मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले थे। वह पीसीएस से प्रोन्नत होकर आईएएस बने थे। गंगादीन एलडीए के वीसी रहने के अलावा मंडी परिषद के निदेशक, आबकारी आयुक्त, गन्ना आयुक्त पद पर रह चुके हैं।